#रहली सुनार नदी के तट पर स्थित देव शनि मंदिर में शनिवार को पड़ रही शनि अमावस्या पर प्रातः काल से शनि भगवान का अभिषेक पूजन तथा 111 शनि चालीसा के पाठ भक्तों द्वारा किए जाएंगे इसके बाद हवन पूजन संपन्न होगा उक्त जानकारी देते हुए शनि मंदिर पुजारी पंडित विनोद शर्मा ने बताया कि साइन कालीन बेला में भगवान शनि देव की भव्य आरती कन्या भोजन भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा
शनि अमावस्या पर शनि मंदिर में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
0
152
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
