Mp/news प्रदेश के सबसे बड़े भूभाग पर बने रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व.. बढ़ते बाघों के कुनबे से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बाघों का कुनबा बड़ा… तो सभी बाघ अलग अलग टेरेटरी भी बनाने लगे है।
बड़ी खबर यह है की… टाइगर रिजर्व के बीच से निकले… सागर जबलपुर मार्ग पर… आए दिन.. राहगीरों को रात के समय… सड़क पर बाघ के दीदार होना आम बात हो गई है।
लोग.. बाग के दीदार होने पर… गाड़ियों में बैठे वीडियो बनाते नजर आ हैं।
बड़ा मशहूर गाना हे हम तुम जंगल से गुजरे और शेर आ जाए …. लेकिन से राहगीरों से गुजारिश हे कि चहलकदमी करते बाघों का वीडियो नही बनाए वरना शेर तो फिर शेर है शिकार न हो जाओ।