सागर।रहली में छिरारी चांदपुर मार्ग पर हुई सडक दुर्घटना हो गई दो मोटरसाईकिल आमने सामने से टकरा गई जिसमें तीन सवार की मौत हो गई वही एक गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।घटना के बाद तत्काल मौक़े से पुलिस को जानकारी दी गई और थाना प्रभारी अनिल तिवारी पहुचे मृतको वा घायलों को अस्पताल लगाया गया ,वही खबर मिलते ही भाजपा नेता अभिषेक भार्गव और नपा अध्यक्ष देवराज सोनी अस्पताल पहुंचे और सांत्वना देते हुए घायल व्यक्ति के उचित इलाज की व्यवस्था करवाई। डॉ अनामिका विश्वास ने बताया की सड़क दुर्घटना में तिन की मौत हो गई वही एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया।
सड़क दुर्घटना,तीन की मौत एक घायल
0
84
Previous article
Next article
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
