सागर जिले के ग्राम गुंजौरा के किसानों ने सोयाबीन का रेट बढ़ाने मुख्यमंत्री ने नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सदस्य को सौपा
सोयाबीन की लगातार घट रही कीमत को लेकर किसानों में जमकर आक्रोश व्याप्त है।किसानों के द्वारा रेत बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किए जा रहे है।इसी श्रृंखला में शनिवार को ग्राम पंचायत गुंजौरा के किसानों ने पंचायत कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सदस्य आनंद चौधरी और सरपंच को सौपा।किसानों के द्वारा सोयाबीन का रेट 6 हजार रूपए प्रति किवंटल करने एवं एमएसपी कानून लागू करने की मांग की जा रही है।मांगे पूर्ण न होने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में अरूण चौधरी,जयहिंद बुंदेला,एड. अरविंद पटैल,परम दाऊ,रामजी मातोलया, कपिल कुर्मी, बंशी पटेल,अंकुश मातोलया,बंशी पटेल,हल्ले अहिरवार, विश्राम पटेल,रमेश टोपी बारे,बद्री मातोलया,करन सिरवैया,गुड्डे कोठाबारे सहित सभी ग्राम के किसान उपस्थित रहे
सोयाबीन का रेट बढ़ाने किसानों ने दिया ज्ञापन
Recent Comments
Hello world!
on