कचरा खुद बताएगा मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ, पहचानकर चालान करें व दुकान का लाइसेंस निरस्त करें : निगमायुक्त
मप्र । कभी अपने सुना हे कि सड़क पर फेंका गया कचरा भी बोलता है,और सिर्फ बोलता नहीं जुल्मी की गवाही भी देता हे। गवाही होते ही फेंकने वाले को लग रहा जुर्माना। यह कमाल दिखाया हे सागर जिले के नगरनिगम के निगमायुक्त ने, कमाल का आइडिया निकला जिसमें सड़क अथवा नाली में फेंका गया कचरा सफाई कर्मियों को देखते ही चीख चीख कहने लगता हे कि उसे फेंका किसने है।मामला मप्र के सागर जिले का है जहां निगमायुक्त बता रहे है कि कचरा खुद चिल्लाएगा कि उसे किसने फेंका हे,और कचरे की गवाही पर फेंकने वाले को लग रहा हजारों रुपए का जुर्माना।

सागर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर के गोला कुआँ के पास मोंगा में खाद्य पदार्थ से भरे पेकिटों सहित एकत्र कचरे को देख कर उक्त स्थल के सामने दुकान संचालक से जानकारी ली तो उक्त दुकान संचालक ने मोंगा में कचरा फेकना स्वीकार किया। निगमायुक्त श्री खत्री ने उक्त दुकान मेसर्स पारसनाथ ट्रेडर्स के संचालक मनोज जैन पर 5 हजार रूपये का चालान कराया। तत्काल जुर्माने की राशि जमा कराने के साथ ही मोंगा में फेका गया कचरा हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कटरा में राजस्थान स्वीट्स संचालक द्वारा प्रतिष्ठान के आस-पास गंदगी फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना किया गया। निगमायुक्त ने कहा की कचरा खुद बताएगा की मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ, सफाईमित्र और निगमकर्मी रोड साइड या नालों में पड़े कचरे से कचरा फैलाने वालों की पहचान करें और उक्त दुकान, प्रतिष्ठान पर चालानी कार्यवाही करें। इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस आदि निरस्त करने की कार्यवाही करें।
