Sunday, December 22, 2024
Homeज्योतिषWeek special: धन संपत्ति के लिए हर शुक्रवार को करें देवी लक्ष्मी...

Week special: धन संपत्ति के लिए हर शुक्रवार को करें देवी लक्ष्मी जी का यह अनुष्ठान

धर्म ग्रंथों के अनुसार, धन लाभ के लिए देवी लक्ष्मी जी की पूजा करना श्रेष्ठ उपाय है, धन की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्रों और स्तुतियों की रचना की गई है उन्हीं में से एक है श्रीसूक्त ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार श्रीसूक्त का वर्णन ऋग्वेद में मिलता है, श्रीसूक्त में सोलह मंत्र हैं। श्रीसूक्त का पाठ अगर पूरी श्रद्धा से किया जाए तो मां लक्ष्मी जी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं और साधक को धन-संपत्ति प्रदान करती हैं। वैसे तो श्रीसूक्त का पाठ रोज करना चाहिए, लेकिन समय न हो तो हर शुक्रवार को भी श्रीसूक्त का पाठ करे, श्रीसूक्त का पाठ कैसे करें, जानिए…
१:- शुक्रवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनकर रेशमी लाल कपड़े पर माता लक्ष्मी की कमल पर बैठी मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। या श्रीयंत्र स्थापित करे।
२:- इसके बाद देवी लक्ष्मी को लाल फूल और पूजा की अन्य सामग्री जैसे- चंदन, हल्दी, कुमकुम, अबीर, गुलाल, चावल, धनिया आदि चढ़ाएं। खीर का भोग भी लगाएं।
३:- आचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इसके बाद श्रीसूक्त का पाठ करें जितने ज्यादा से ज्यादा हो सके उतने पाठ करे, बाद में लक्ष्मी जी की आरती उतारें।
४:- यदि हर शुक्रवार को इस विधि से देवी लक्ष्मी की पूजा न कर पाएं तो प्रत्येक महीने की अमावस्या और पूर्णिमा को भी ये उपाय करने से आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।
५:- संस्कृत में पाठ न कर पा रहे हो तो हिंदी में धीरे-धीरे श्रीसूक्त का पाठ करें। मां लक्ष्मी का ध्यान करते रहें। दीपावली, नवरात्र में भी श्रीसूक्त का पाठ विधि-विधान से करना चाहिए।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments