MP NEWS / SAGAR जिले के रहली विधानसभा अंतर्गत आने वाले रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के विस्थापित होने वाले ग्राम पटना मुहली में गोवर्धन पूजा एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक पंडित गोपाल भार्गव के द्वारा किया गया जिसमें पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक पंडित गोपाल भार्गव भावुक नजर आए एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा मैं बहुत समय पूर्व जब मैं पहला चुनाव जीता था तब मैंने देखा था कि ग्राम के लोग कैसी मुफलिसी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं तब भी मैने कोशिश की थी और आगे भी कोशिश की कि यहां पर विकास कार्य किया जा सके परंतु वन विभाग की नियमों के कारण यहां पर रोड वगेरह नहीं बनाई जा सकी ।
अब इस ग्राम को विस्थापित किया जा रहा है और मैं यकीन दिलाता हूं इस ग्राम की एक-एक घर के लोगों को ऐसी कॉलोनी का निर्माण करके दूंगा जैसी कॉलोनी बड़े-बड़े शहरों में देखी जाती है संबोधित करते हुए श्री भार्गव भावुक होते भी नजर आए तथा चल उड़ जा रे पंछी की लाइन गाते समय भावुक हो गए कार्यक्रम उपरांत विस्थापित ग्राम के लोगों की समस्याएं भी सुनी ।