विजयवाड़ा|: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अभूतपूर्व संकट की स्थिति है…बारिश के कारण जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हुई…जब से यह संकट की स्थिति पैदा हुई, प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिन-रात काम किया और केंद्र ने भी भरपूर सहयोग किया। NDRF की टीमें यहां लगातार काम कर रही हैं…इतने भयानक जल प्रलय के बाद भी मानव जीवन का नुकसान बहुत न्यूनतम हुआ है…ड्रोन के ज़रिए फंसे हुए लोगों तक खाने के पैकेट, दूध और पानी पहुंचाया जा रहा है…युद्ध स्तर पर सफाई का काम चल रहा है…पशुपालन की टीमें भी लगातार काम कर रही हैं… इस क्षेत्र में फसलों को भी बहुत नुकसान हुआ है, लगभग 2 लाख किसान प्रभावित हुए हैं। नुकसान का आकलन करने का काम शुरू हो गया है…”
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बारिश के कारण जल प्रलय की स्थिति:केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
0
70
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
