विदिशा के गल्ला मंडी में स्थित गणेश मंदिर अब ‘डॉक्टर गणेश’ के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि यहां टाइफाइड, मलेरिया और पीलिया जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज होता है. गणेश चतुर्थी पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है और लोग दूर-दूर से यहां इलाज के लिए आते हैं.
मध्य प्रदेश के विदिशा की गल्ला मंडी में स्थित डॉक्टर गणेश मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर को टाइफाइड, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के लिए चमत्कारी माना जाता है. लोगों का मानना है कि यहां बेल बांधने से ये बीमारियां ठीक हो जाती हैं. इस स्वयंभू गणेश मंदिर में भक्तों की अटूट आस्था है. गणेश चतुर्थी पर यहां मेला लगता है और दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं. मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है और अब यह मंदिर डॉक्टर गणेश के नाम से जाना जाता है.