सागर |नवजात शिशुओं को टीकाकरण अमृत के समान होता है। उक्त विचार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की शिशु रोग विशेषज्ञ एवं विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर शालिनी हजेला ने शिशु रोग विभाग एवं इंडियन एकेडमी ऑफ़ पीरियाडिक की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नवजात शिशुओं के टीकाकरण के संबंध आयोजित प्रशिक्षण में व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.एल. जैन, डॉ. आशीष जैन, डॉ. रूपा अग्रवाल सहित अन्य डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
नवजात शिशुओं के टीकाकरण के संबंध में आयोजित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण में प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी हजेला ने कहा कि नवजात शिशुओं को टीकाकरण हमें अवश्य करना चाहिए। जैसे माँ का दूध अमृत के समान होता है उसी के समान यह टीकाकरण होता है उन्होंने कहा कि हमें अपने शिशुओं को सुरक्षित करने के लिए समय-समय पर टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमएल जैन ने टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि टीकाकरण के संबंध में हमें सावधानी रखना चाहिए और सावधानी के साथ ही हमें टीकाकरण करना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्रदान की।