सागर जिले की ग्राम पंचायत सागोनी बुंदेला स्थिति तालाब ओवरफ्लो हो गया था, जिससे पानी मुख्य सडक से बह रहा था। ग्रामीणों द्वारा तालाब के जल निकासी के लिए ज्ञापन जनपद सीईओ आरजी अहिरवार को सौंपा था। दरअसल तालाब का पानी अतिक्रमण की बजह से सड़क पर वह रहा था। शुक्रवार को तहसीलदार राजेश पांडेय ने पुलिस बल के साथ एक किसान का अतिक्रमण हटवाया और सरपंच द्वारा नाली खुदवाकर पानी निकासी की व्यवस्था की गयी।
तालाब हुआ ओवरफ्लो,सड़को पर बहा पानी,
0
74
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
