सागर|जिले में फसलों का सबसे बड़ा दुश्मन बन गए इन सुअरों से किसान हलाकान हो गए है उन्हें मक्का की फसल तबाह होती नजर आ रही है।ग्रामछिरारी के किसान संतोष नाहर ने बताया कि मैंने देव पंडरीनाथ की भूमि पेस की ली थी उसमें मक्का की फसल बोई हुई है जो लगभग 4 से 5 एकड़ में जंगली जानवरों सुअरों ने पूरी फसल को नष्ट कर दिया है|
इसकी शिकायत किसान संतोष नाहर ने संबंधित पटवारी को भी दी लेकिन पटवारी का कहना है कि मेरा इस से कोई भी संबंध नहीं है किसान का कहना है कि फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी है फिलहाल किसान का कहना है कि अभी तक हमारा फॉरेस्ट विभाग से संपर्क नहीं हो पाया है किसान ने मीडिया के माध्यम से सरकार और संबंधित वन विभाग से आग्रह किया है कि नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाए नहीं तो ऐसे में हमारा कैसे जीवन यापन हो सकता है |
किसान ने बताया कि एक एकड़ में लगभग 25000 का खर्च आता है उनके साथ अन्य किसानों ने भी मक्का की फसल नष्ट होने की सूचना बात कही है अब देखना है कि वन विभाग कब तक हरकत में आया आता है और इन जंगली सुअरों पर लगाम लगाता है या नहीं फिलहाल इन किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाए|