Saturday, October 25, 2025
HomeEditer pageस्मार्ट फोन से बिगड़ रही आबादी, पीढ़ियों को भुगतने होंगे अंजाम,अभिभावक सबसे...

स्मार्ट फोन से बिगड़ रही आबादी, पीढ़ियों को भुगतने होंगे अंजाम,अभिभावक सबसे बड़े जिम्मेदार

दुनिया का सबसे बड़ा नशा सोशल मीडिया

सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। संवाद और जानकारी साझा करने का एक प्रभावी माध्यम है, बल्कि समाज, शिक्षा, और व्यवसाय राजनीति के क्षेत्रों में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन
हर सिक्के के दो पहलू होते है।सकारात्मक पक्ष से सब वाकिब हे, लेकिन नकारात्मक पक्ष से या तो वाकिब नहीं अथवा जानबूझकर इस पहलू को देखना,सोचना और समझना नहीं चाहते।इस अनदेखी का परिणाम सबसे भयावक हे।और इसके जिम्मेदार हम होंगे।आज सोशल मीडिया से बड़ा नशा दुनिया में दूसरा नहीं हे और स्टेटश के चक्कर में इस नशे की आग में अपने बच्चों तक को ढकेलने में हम कसर नहीं छोड़ रहे।दुनिया के अन्य नशे सिर्फ व्यक्तिगत नुकसान करते हे लेकिन सोशल मीडिया का नशा परिवार,समाज और आगे चलकर देश को बर्बाद कर देगा।
सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाकर कमेंट और लाइक के मकड़जाल से यूजर निकल ही नहीं पाए कि रील बनकर वायरल होने का खतरा मोल ले लिया।इन सबके मायाजाल का सबसे बड़ा नुकसान लिप्त टीन एजर्स को तो होगा ही पर मेहनत की कमाई से करवाई गई पढ़ाई के बाद जो परिणाम आने वाला है उस आघात को झेलने की क्षमता उन अभिभावकों में नहीं होगी। रईस वर्ग तो ठीक हे बाप की कमाई से जीवन गुजार लेंगे पर मध्यम वर्गीय और कमजोर का भविष्य ही नहीं आने वाली पीढ़ियां बर्बाद होने जा रही है।क्योंकि आने वाला समय AI का आ ही गया हे और इसके दुष्परिणामों से पूरा विश्व बैचेन है।इतनी सब भूमिका इस बात की चिंता में व्यक्त की गई कि कमेंट लाइक,और वायरल होने के चक्कर में छात्र छात्राओं ने अपने एकाउंट सोशल मीडिया पर बना लिए और व्यक्तिगत फोटो वीडियो शेयर करने लगे। इसी बीच फ्रेंड बढ़ाने के लिए बिना समझे मनमाने फ्रेंड बना लिए।बात फ्रेंडशिप से आगे बढ़ने लगी।वही दूसरा वर्ग बिना मेहनत के पैसे कमाने के चक्कर में रील के मायाजाल में फंस गया। युवा सोशल मीडिया से पैसे कमाने की तिकड़म में लगा है।जिससे पहले पढ़ाई और फिर मेहनत के बल पर कमाई सब दांव पर लग रहे है। अंततः व्यक्ति मेहनत करने से कतराने लगे।अब सभी की जॉब तो लगती नहीं कोई नौकरी करता है कोई व्यापारी या अन्य रोजगार के साधन ढूंढता है।पर कामचोरी आने के बाद किसी भी क्षेत्र में मेहनत करना युवाओं की फितरत से धीरे धीरे लुप्त होते जा रहा है। यही वजह हे किशोर अवस्था में ही अन्य नशे का आदि होता भारत का भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है। अब होती है असली कहानी शुरू जिसमें सोशल मीडिया की दोस्ती और दुश्मनी ने निजी जानकारी और फोटो वीडियो का दुरुपयोग होने का जमाना आ गया है।
लड़के लड़कियां स्कूल कालेज में सहपाठियों के साथ विभिन्न पोज में फोटो सेल्फी निकालते है। फिर वही फोटो का दुरुपयोग होने लगता है।

अब बात आती से ऑनलाइन गेम की जिसके कारण छोटे छोटे बच्चों को जुए की लत लग गई,हजारों बच्चे ऑनलाइन गेम के जाल में फंसकर अपनी जान गंवा बैठे है। और लाखों कर्ज में फंस रहे है।गेम खेलने के चक्कर में घर से चोरी करने में गुरेज भी नहीं करते ऐसे अनेक खबरे आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने मिलती है।
हाल ही में रहली नगर के किसी सरफिरे ने छात्राओं के फोटो इंस्ट्राग्राम से निकलकर अन्य किसी लड़कों के साथ जोड़कर इंस्ट्राग्राम पर ही वायरल किए गए। अलग अलग आई बनकर वायरल हुई फोटो से स्कूल कालेज पड़ने वाली लड़कियों की सांसे फूल गई तो वही उनके अभिभावक भी चिंता में पड़ गए।इस मामले की रहली थाना में शिकायत भी की गई।खैर पुलिस के दखल के साथ वह फर्जी आईडी बंद हो गई।लेकिन यह काफी नहीं है वह फिर कोई नई आईडी बनाकर इन बच्चों को बदनामी की खाई में ढकेलने पर मजबूर कर सकता है। तात्पर्य यह कि जब तक बच्चे पढ़ाई कर रहे है उन्हें स्मार्ट फोन की कोई जरूरत नहीं है
अपने बच्चों को सिर्फ वही संसाधन उपलब्ध कराए जो अति आवश्यक है।स्टेट्स के चक्कर में दुधारी तलवार पर चलने जैसे संसाधन का 70 प्रतिशत दुरुपयोग होता है और फिर उसके भयावक परिणाम भुगतने पड़ते है।

यह भी पढ़ें कब होगा रहस sarkarihttps://khabaronkiduniya.com/mp-grhakota-rahas-cm-yadav/

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments