एमपी के सीहोर जिले में स्थापित इस मंदिर की अपनी महिमा है। यह मंदिर सीहोर के वायव्य पश्चिम-उत्तर कोण में स्थित है।
इस मंदिर का निर्माण 2000 वर्ष पूर्व उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य ने कराया था। मंदिर में स्थापित श्रीगणेश जी की प्रतिमा खड़ी अवस्था में है। यह प्रतिमा आधी जमीन के अंदर धंसी हुई है, इसलिए यहां भक्तों को आधी प्रतिमा के ही दर्शन होते हैं। मान्यता है कि यह स्वयंभू प्रतिमा है।