नवरात्रि, हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। नवरात्र एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ रातों का समय’। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति/देवी की पूजा की जाती हैनवरात्री देश के विभिन्न भागों में अलग ढंग से मनाया जाता है। गुजरात में इस त्योहार को बड़े पैमाने से मनाया जाता है। गुजरात में नवरात्री त्यौहार में डांडिया और गरबा खेला जाता है । यह पूरी रात भर चलता है। देवी के सम्मान में भक्ति प्रदर्शन के रूप में गरबा, ‘आरती’ से पहले किया जाता है। पश्चिम बंगाल के राज्य में मुख्य त्यौहारो में दुर्गा पूजा है।
वैसे तो साल में चार नवरात्री का उल्लेख मिलता हे पर मुख्य रूप से दो नवरात्री अधिक मनाई जाती है, और दो नवरात्री गुप् नवरात्री के रूप से जनि जाती हैं | पहली चैत्र की बासंतिक नवरात्री और दूसरी अश्वनी महीने में शारदीय नवरात्री मनाई जाती| चैत्र मास में 9 दिन चैत्र नवरात्रि के होते है । उसके बाद तीन माह बाद आषाढ़ में गुप्त नवरात्रे आते है । उसके फिर तीन माह बाद शारदीय नवरात्रे और फिर अंत में गुप्त नवरात्रे माघ माह में आते है । ।शारदीय नवरात्री में जगह जगह पंडाल लगाकर दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं,