Mpnews। सेल्फी युग में हर एक महानगर,नगर और कस्बे सभी जगह सेल्फी प्वाइंट जरूर मिलेंगे, और इन सेल्फी प्वाइंट में उस नगर कस्बे का नाम आई लव के साथ लिखा होता है जिसका अर्थ होता है में अपने नगर, से प्यार करता हूं। यह सेल्फी प्वाइंट नगरों कस्बों का स्टेट्स सिंबल बन चुके है यही कारण है कि सेल्फी प्वाइंट नगरों के बाद अब गांवों में भी प्रचलन में आ गया है।हाल ही में सोशल मीडिया पर सागर जिले की केसली ब्लाक की ग्राम पंचायत जनकपुर से कुछ तस्वीरे सामने आई है।सबसे खास बात यह है कि इस सेल्फी प्वाइंट पर बुंदेलखंडी में सबसे प्रचलित अभिवादन राम राम दाऊ लिखकर प्रेम संदेश भी दे रहे है। केसली से पत्रकार प्रदीप पांडे का कहना है कि बुंदेलखंड अंचल की ग्राम पंचायत जनकपुर मे सामाजिक समरसता और प्रशासनिक सहयोग से विकास की नई गाथा लिखी जा रही है जिसमे यह सेल्फी पॉइंट भी शामिल है… करेंजुआ नाले के पास बनाया गया यह सेल्फी पॉइंट लोगो को किसी शहर के दृश्य की तरह अनुभूति दे रहा है और लोग काफ़ी खुश दिखाई दे रहे है… यहां आकर लोग जहाँ सेल्फी ले रहे है तो वही राम राम दाऊ कह कर एक दूसरे मे प्रेम का सन्देश भी दे रहे है…
Homeहौसलों की उड़ानजरा हटकेदेश का पहला सेल्फी प्वाइंट,जिसमें प्रत्येक आने जाने वाले राहगीर को प्रेम...
देश का पहला सेल्फी प्वाइंट,जिसमें प्रत्येक आने जाने वाले राहगीर को प्रेम भरा संदेश लिखा है।
सेल्फी प्वाइंट नगरों कस्बों के बाद गांवों में भी आकर्षण का केंद्र बन रहे है
0
109
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
