सागर। तापमान में अत्याधिक गिरावट एवं शीतलहर चलने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए 17 जनवरी 2025 एक दिवस का अवकाश घोषित किया है। सागर कलेक्टर के जारी आदेश के तहत जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएससी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
मप्र:इस जिले में 17 जनवरी को स्कूल नहीं जायेंगे बच्चे
0
143
SourcePhoto social media
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
