Sagar mp| रहली विधानसभा में विकास के सेकड़ो काम हुए लेकिन रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में फ़िलहाल कोई उपलब्धि प्राप्त नहीं हुई, यहाँ के नौजवान रोजगार की तलाश में अन्य शहरों में पलायन कर रहे है,आज शुक्रवार को सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में होने जा रही सागर और बुंदेलखंड की पहली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में निश्चित रूप से क्षेत्रीय विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल होंगे, यही वह समय होगा जब रहली क्षेत्र के लिए अपनी पूरी ताकत लगाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करने में सफलता हासिल होगी। रहली क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने बड़ी कंपनियों के लिए अनेक सुविधाएँ मौजूद हैं और बात अवसर की है इसे भुनाने का पूरा मौका है बस जरुरत है प्रस्तुति करण की तो इस मामले मैं गोपाल भार्गव का तो कोई सानी नहीं| पूर्व में हुई बीसी के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सीएम यादव को बता चुके हैं कि रहली के पटना ककरी औद्योगिक क्षेत्र में सभी सुविधाएं हैं। उल्लेखनीय है की करोड़ों की लागत से पूर्व मंत्री भार्गव ने पटना ककरी औद्योगिक क्षेत्र में काम कराते हुए पानी, सड़क आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। बड़े उद्योग एक साथ यहां स्थापित हो सकते हैं। इसके लिए प्लॉट भी विकसित कर काट लिए गए हैं। यहां पर निवेशक जब चाहें तब अपना काम शुरू कर सकते हैं।सिर्फ यहाँ पर बिजली के खंबे लगने और ट्रांसफॉर्मर लगने का काम बाकि है। बता दें की यह क्षेत्र पहले भी बीड़ी निर्माण के क्षेत्र में टॉप पर रहा है जिस कारन पुनः यह उपलब्धि हासिल की जा सकती है । रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय भी है। प्रदेश का सबसे बड़ा रिजर्व क्षेत्र रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र , चौदहवीं शताब्दी का सूर्य मंदिर,अतिशय क्षेत्र पटना ककरी, पूरे देश प्रदेश में मशहूर भगवन पंढ़रीनाथ का मंदिर जिसके दर्शन करने देश प्रदेश से भक्तजन आते है, यह सभी पर्यटन की अपार सम्भावनाये खोलते हैं|
यदि रहली क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध होने का सपना साकार होता है तो इससे क्षेत्र ही नहीं जिले भर में फायदा होगा साथ ही पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सपना भी साकार होगा और उनकी राजनैतिक विरासत को लगातार सुरक्षित करने का काम करेगा |
REHLI: रोजगार स्थापित करने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को आज बेहतरीन अवसर,अभी नहीं, तो कभी नहीं मत चुको चौहान,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on