रहली। स्वतंत्रता दिवस नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष उल्लास के साथ मनाया गया।नगरपालिका में नगरपालिका अध्यक्ष देवराज सोनी द्वारा नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर केप्टन श्रीकांत पोतदार शहीद स्मारक पर, आजादी के प्रतीक जय स्तंभ पर, एवं नगरपालिका मुख्यालय पर तिरंगा फहराया गया।


नगरपालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष देवराज सोनी ने सम्पूर्ण नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं रहली नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 80% लाने वाले 600 छात्र छात्राओं को प्रतिभा एवं शौर्य सम्मान से पुरूष्कृत किया। उन्होंने नगरवासियों को संबोधित् करते हुए नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की और कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमने भारत में चौथा और प्रदेश में जो नंबर वन मुकाम बनाया हे इसे बनाए रखने में भरपूर सहयोग करें। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने हमारे विधायक भैया गोपाल भार्गव अथाह सहयोग और मार्गदर्शन हे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनंजय गुमाश्ता,इंजीनियर शिवराम साहू,सफाई दारोगा भरत पांडे,विजय प्रजापति,शादाब खान,जितेंद्र प्रजापति, विक्रम ठाकुर,मस्तु खान,सहित पार्षद गण, एवं नगरपालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण, बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ नगर के गणमान्य जन, मातृ शक्ति एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे ।

कृषक स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रश्मि कप्स्या ने झंडा वादन किया मुख्यमंत्री के संदेश वचन के बाद शहीदों के माता-पिता का सम्मान किया गया साथी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को भी प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए,सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए।

