Sunday, December 22, 2024
HomeबुंदेलखंडSagar: कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई,

Sagar: कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई,

अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

डीईओ ,डीपीसी, बीईओ संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस

तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित,

डीईओ ,डीपीसी, बीईओ संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस

तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित,

Mp news/ दैनिक समाचार पत्र की खबर ” भाड़े के शिक्षक ” खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर संदीप जी आर  ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों,शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन जन शिक्षक ,पांच शिक्षकों कुल आठ को निलंबित किया है । 

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि दैनिक समाचार पत्र की खबर के बाद यह कार्रवाई की गई है और जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह प्रति दिन विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

दिनांक 18 नवंबर को एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “भाड़े के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढ़वाया जा रहा है।” शीर्षक के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मालथौन द्वारा  माध्य. शाला भेलैंया एवं प्राथमिक शाला मझेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं संयुक्त जांच कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार निरीक्षण के दौरान पदस्थ अन्य शिक्षकों एवं छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा अवगत कराया गया कि श्री रूप सिंह चढ़ार, प्राथमिक शिक्षक शाला भेलैंया में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, उनके स्थान पर श्री विक्रम सिंह लोधी(किराए के शिक्षक) संस्था में शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा हैं। श्री रूप सिंह चढ़ार द्वारा श्री विक्रम सिंह लोधी को प्रति माह राशि रूपये 3000 मान से वेतन के रूप में देने की पुष्टी होना प्रतीत होती है ।

इसी प्रकार श्री श्री इंद्र विक्रम सिंह परमार, प्राथमिक शिक्षक शाला मझेरा विकासखंड मालथौन में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, उनके स्थान पर श्रीमती ममता अहिरवार (किराए के शिक्षक) से  संस्था में शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा हैं। श्री इंद्र विक्रम सिंह परमार द्वारा श्रीमती ममता अहिरवार को प्रति माह राशि रूपये 3000 मान से वेतन के रूप में देने की पुष्टी होना प्रतीत होती है ।

इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र जैसीनगर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला रहली बंद पाई गई सभी बच्चे शाला परिसर में पाए गए संस्था में उपस्थित छात्रों द्वारा बताया गया कि श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शाला में सप्ताह में एक बार उपस्थित होते हैं एवं उनके स्थान पर संस्था में श्री भगवानदास सकवार (किराए के शिक्षक)  पढ़ाने  आते हैं। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया विकासखंड जैसीनगर का निरीक्षण किया गया  निरीक्षण के दौरान पाया गया कि श्रीमती जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक जो प्राथमिक शाला घानामाफी में पदस्थ हैं शैक्षणिक व्यवस्था अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया में कार्यरत हैं उनकी जगह श्री गोकुल प्रजापति किराए पर शैक्षणिक कार्य करते हैं।

इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खुरई  द्वारा  शासकीय प्राथमिक शाला कजरई विकासखंड खुरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं संयुक्त जांच कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार संख्या में पदस्थ शिक्षा श्री अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शाला कजरई विकासखंड खुरई अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह एवं अनियमित हैं इन्होंने अपने स्थान पर एक अन्य शिक्षक श्री राहुल पंडित को किराए पर शैक्षणिक कार्य हेतु लगाया हुआ है। 

समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित खबर की पुष्टी जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री रूप सिंह चढ़ार एवं श्री इंद्र विक्रम सिंह परमार, श्री अनिल मिश्रा, श्रीमती जानकी तिवारी, श्री अवतार सिंह ठाकुर प्रथम दृष्टतया दोषी हैं।

उपरोक्त का उक्त कृत्य आपराधिक एवं स्वैच्छाचारिता, गंभीर कदाचरण होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन है।

श्री रूप सिंह चढ़ार एवं श्री इंद्र विक्रम सिंह परमार, श्री अनिल मिश्रा, श्रीमती जानकी तिवारी, श्री अवतार सिंह ठाकुर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966  के तहत निलंबित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि उक्त निलंबित शिक्षकों के खिलाफ पुलिस एफआईआर भी की जा रही है।

तीन जन शिक्षकों में जनपद शिक्षा केंद्र खुरई के प्रभारी जन शिक्षक श्री भोलाराम अहिरवार, जैसीनगर विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र के जनशिक्षक श्री हरिशंकर लोधी एवं  माल्थोन के जनपद शिक्षण केंद्र श्री जगभान अहिरवार के द्वारा मॉनिटरिंग निरीक्षण न किए जाने तथा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉक्टर मनीष वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया । शिक्षा विभाग के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों  एवं संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया उनमें श्री राम सेवक शर्मा प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई, श्री दिनेश गुप्ता संकुल केंद्र प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय माल्थोन, श्री जी एस अहिरवार प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैसीनगर एवं संकुल केंद्र प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा, श्री जीपी अहिरवार प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन एवं श्री एच एन जिझौतिया संकुल केंद्र प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक ललिता शास्त्री खुरई विकासखंड खुरई शामिल हैं।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments