सागर डिस्ट्रिक्ट कूडो एसोसिएशन के मोहम्मद सोहैल खान, अपूर्व सेन, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह एवं वैष्णवी सिंह का चयन अर्मेनिया में आयोजित यूरेशियन कूडो कप के लिए भारतीय कूडो टीम में हुआ है। खंडाला महाराष्ट्र में भारतीय कूडो टीम के चयन के लिए चयन परिक्रिया आयोजित की गई थी जिसमे मध्यप्रदेश के 7 कूडो खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें से 5 सागर के खिलाड़ी हैं।
मोहम्मद सोहैल खान खेल कोटे से मुम्बई आयकर विभाग में पदस्थ हैं, उत्कर्ष पटेल दीपक मेमोरियल अकादमी के छात्र हैं, आर्यन सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं, अपूर्व सेन और वैष्णवी प्राइवेट कॉलेज में अध्ययनरत हैं।
नगर विधायक एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र जैन ने सभी खिलाड़ियों को उनके चयन के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की परदेश में भी हमारे सागर के कूडो खिलाड़ी सागर का नाम रौशन करेंगे।