मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आगामी द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। द्वारकाधीश तीर्थयात्रा से संबंधित आवेदन दिनांक 27.11.2024 तक जमा करे। तीर्थयात्रा से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के सांय 05 बजे तक समस्त आवेदन सॉफ्टवेयर में आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज कर एक सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कापी के द्वारा इस कार्यालय में उसी दिन सायं 5.30 बजे तक तत्काल भेजना सुनिश्चित करे। तीर्थ यात्रियों के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के साथ में चिकित्सीय प्रमाण पत्र सहित सभी कालमों एवं सहपत्रों का सूक्ष्म परीक्षण उपरांत पात्र व्यक्तियों के ही आवेदन इस कार्यालय में भेजे जायें। प्रयाः देखने में आया है कि नियमानुसार यात्री के आवेदन पत्र के साथ सहायक का आवदेन संलग्न नहीं किये जा रहें है केवल सहायक का आधार संलग्न कर आवेदन भेजे जा रहे है। जिस कारण से यात्री का नाम लाटरी में आने के उपरांत सहायक का नाम सूची में नहीं जुड़ पाता है अतः निर्देशित किया जाता है कि यात्री के आवेदन पत्र की भाँति सहायक का आवेदन पत्र प्राप्त किये जावे। इसके अतिरिक्त जिन तीर्थ यात्रियों द्वारा पूर्व की यात्राओं का लाभ प्राप्त कर लिया गया है उन तीर्थ यात्रियों के आवेदन इस कार्यालय को न भेजे जावे ।
Sagar: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन 27 नवंबर तक आमंत्रित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on