Monday, December 23, 2024
Homeबुंदेलखंडसागर मप्र में रीजनल इण्ड्रस्ट्रियल कॉनक्लेव आयोजन 27 सितंबर को,यह होगी ट्रैफिक...

सागर मप्र में रीजनल इण्ड्रस्ट्रियल कॉनक्लेव आयोजन 27 सितंबर को,यह होगी ट्रैफिक व्यवस्था

सागर मप्र में 27 सितम्बर शुक्रवार को होने जा रही रीजनल इण्ड्रस्ट्रियल कॉनक्लेव आयोजन के दौरान यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निम्नानुसार रहेगी –

आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित / डायवर्ट मार्ग ( समयावधि – प्रातः 09 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक )सिविल लाईन चौराहा से पीली कोठी की ओर मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
इमानुअल स्कूल तिराहा से पहलवान बब्बा की ओर जाने वाला मार्ग आमजन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
कृष्णगंज तिराहा एवं एमएलबी स्कूल तिराहा से पहलवान बब्बा की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

झण्डा चौक से पीटीसी ग्राउण्ड वाला मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
पीटीसी ग्राउण्ड मुख्य द्वार से एमएलबी स्कूल तिराहा से तहसीलदार बंगला तिराहा से पहलवान बब्बा मंदिर तक का मार्ग ( मुख्य कार्यक्रम स्थल के चारों ओर का मार्ग) आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

आमजनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्गसिविल लाईन से कटरा की ओर जाने वाले आमजन सिविल लाईन से केन्ट अथवा जिला पंचायत कार्यालय होकर कटरा की ओर आवागमन कर सकते है।
कृष्णगंज तिराहा से सिविल लाईन की ओर जाने वाले आमज, कृष्णगंज वार्ड होकर इमानुअल स्कूल से बीएसएनएल कार्यालय मार्ग होकर सिविल लाईन की ओर आवागमन कर सकते है ।
एमएलबी स्कूल तिराहा एवं झण्डा चौक तिराहा से सिविल लाईन की ओर जाने वाले लोग, लाल स्कूल गोपालगंज से होकर काली चरण तिराहा से सिविल लाईन वाले मार्ग का उपयोग कर सकते है ।

कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था-

रीजनल इण्डस्ट्रियल कॉनक्लेव में आने वाले आगन्तुको हेतु निम्न लिखित पार्किंग स्थल रहेगे- होमगार्ड कार्यालय ग्राउण्ड
खेल परिसर के बाजू में स्थित ग्राउण्ड
वात्सल्य स्कूल ग्राउण्ड
इमानुअल स्कूल ग्राउण्ड
डीएफओ बंगला के पीछे ग्राउण्डयातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की उक्त दिनांक को वीआईपी आवागमन से संबंधित क्षेत्रों में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे ।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments