भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के 90 वर्ष पूर्ण होने पर उसे स्मरणीय बनाने हेतु ’उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम’ की ़़श्रृंखला में आज रानी अवन्तीबाई लोधी विश्वविद्यालय, सागर में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन, श्री प्रवीण अवस्थी, (चेयरमेन, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सागर) आर.सी. रेगर (जनरल मैनेजर) ने विद्यार्थियों को बैंक में युवाओं के लिए रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान की एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।
भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल से आये हुए अधिकारियों ने बैंक में वित्तीय संरक्षण, बैंक लोन, साइबर फ्राड, विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट, एप्स आदि सुविधाओं और सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में केन्द्रीय विद्यालय क्र. 03, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर, कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक, कार्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।