Mp/sagar खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) उपार्जन हेतु शासन द्वारा दिनांक 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ा कर 14 अक्टूबर कर दिया गया है।
जिले में सेवा सहकारी समितियों के 22 पंजीयन केन्द्र एवं एमपी ऑनलाईन/कॉमन सर्विस सेंटर/ लेाकसेवा केन्द्र से प्राप्त आवेदन अनुसार पंजीनय केन्द्र स्थापित किये गये है। उक्त पंजीयन केन्द्रों पर किसानों द्वारा अब तक 1843 पंजीयन कराये गये हैं।
धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) विक्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर, ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति पर निःशुल्क पंजीयन किये जा रहे हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायवर कैफे पर 50 रुपये शुल्क जमा कराकर 14 अक्टूबर तक पंजीयन करवा सकते हैं। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति के पंजीयन केन्द्रों पर किए जाएंगे।
किसान बंधुओं से अनुरोध है कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) का विक्रय करना चाहते हैं वह अपना पंजीयन समय-सीमा में करायें एवं असुविधा से बचें।
Sagar जिले में खरीफ फसल वर्ष 2024-25 के पंजीयन की अंतिम को बढाया गया, नवीन तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई
Recent Comments
Hello world!
on