रतलाम में एक ऐसा गणेश मंदिर है, जहां भगवान गणेश के बिना रिद्धि सिद्धि के दर्शन देते हैं. इस मंदिर में भगवान गणेश खड़े हैं और श्रद्धालुओं को ब्रह्मचर्य और तपस्वी रूप में दर्शन देते हैं. देश भर में इस मंदिर को ‘ऊंकाला गणेश मंदिर’ के नाम से जाना जाता है.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा की आराधना की जा रही है. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव में श्रद्धालु, भगवान गणेश के अलग-अलग रूप के दर्शन करने के लिए मंदिरों और गणेश पंडालों में पहुंचते हैं. जहां भगवान गणेश और रिद्धि- सिद्धि के साथ विराजते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मंदिर ऐसा है, जहां भगवान गणेश बिना रिद्धि सिद्धि के ही भक्तों को दर्शन देते हैं. वहीं, भगवान गणेश यहां विराजे भी नहीं है. वे इस मंदिर में श्रद्धालुओं को खड़े होकर ब्रह्मचर्य और तपस्वी रूप में दर्शन देते हैं.