सी एम राइज शासकीय उत्कृष्ट कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें विद्यालय के अंतर्गत आज बैडमिंटन शतरंज कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस को हर्षोल्लाह और उमंग के साथ मनाया, जिसके दौरान विद्यालय के पूर्व में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मंच से सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने वाले छात्रों में गौरी शंकर सेन सूजल पटेल,सेजल विश्वकर्मा,कर्मचारी अधिकारी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खेल शिक्षक सलामत खान ,दिनेश सेन, मोहनी राजपूत,यशी पटेरिया, का मंच के द्वारा सम्मान किया गया। समस्त छात्र छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से कबड्डी ,शतरंज, खो खो सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। बैडमिंटन का आयोजन इंडोर स्टेडियम रहली में किया गया जिसमे छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के उप प्राचार्य दिलीप कुमार चौबे द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस पर संतोष कुमार जैन गोविंद सिंह ठाकुर, लकी लक्षकार शैलेन्द्र जैन, प्रवीण सिंघई सचिन्द्र शुक्ला सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए और छात्र छात्राओं को जीवन में खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से भी विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक सलामत खान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में राकेश पटेल,दीपक राजपूत,मुकेश पचौरी,प्रकाश शर्मा, सतीश प्रजापति,नेहा राठौर,मधुलता दीक्षित,स्नेहलता जैन,किंकेश सेन,गायत्री नेमा, साधना मिश्रा,ज्योति सिपोल्या सहित विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।