मप्र सागर।प्रसिद्ध देवी शक्ति पीठ रानगिर में आगामी नवरात्रि के अवसर पर हरसिध्दि माता के दरवार में लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।मेला को व्यवस्थित सम्पन्न कराने एवं देवी भक्तो की सुविधा के लिए शनिवार को प्रसाशन के द्वारा मंदिर परिसर के आस पास एवं मंदिर पहुँच मार्ग के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण हटाने से हरसिद्धि माता के दरबार मे आने वाले श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

तहसीलदार राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को सम्पन्न कराने में लेखाधिकारी प्रदीप पाठक,तहसीलदार रीडर पवन पाण्डेय,हल्का पटवारी बलराम,पंचायत सचिव शुभम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।विदित हो कि प्रतिवर्ष चैत्र माह की नवरात्रि पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जनपद रहली द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है।देश प्रदेश से भक्त माता के दरबार में पहुंचते है।हर साल विशाल होते मेले को व्यवस्थित करने मेला समिति द्वारा कार्यवाही को जा रही हे।वही मंदिर के द्वार वाले मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकानें लगाने से संकीर्णता हो गई थी और मेले के दौरान मंदिर पहुंचने में भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
