सागर जिले के रहली में भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए रहली नगर में महेश यादव और पश्चिम ग्रामीण में मनीष ठाकुर की नियुक्ति की गई है ।वही पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बने चांदपुर से दीपक कोतू जरूर पुराना चेहरा है।हालाकि महेश यादव लंबे समय से भाजपा में अन्य संगठन के पदों पर रहते हुए कार्य किया है।वही दीपक कोतू ब्राह्मण चेहरा के साथ चांदपुर के आसपास प्रभाव रखते है। विदित हो कि इस बार भाजपा संगठन पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र में दो मंडल बनाए गए है।
महेश यादव और मनीष ठाकुर युवा नेता है और भाजपा की वर्तमान नीति युवाओं को मौका देने की है,वाजिब है यदि पुराने लोग ही पदों पर रहेंगे तो नए लोगों को कब सीखने का मौका मिलेगा।आगामी विधानसभा चुनाव भी युवा नेताओं के बीच होना है इसलिए भी संगठनात्मक दृष्टि से नई टीम तैयार की जा रही है।भाजपा से प्रबल दावेदार अभिषेक भार्गव अगले चुनाव के लिहाज से नए लोगों को अपनी कोर टीम का हिस्सा बना रहे है। पटना बुजुर्ग पश्चिम मंडल में ठाकुर वोट अधिक है इस हिसाब से वहां मनीष ठाकुर को चुना गया,वही राजनीतिक और संगठन के कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष को मंच से संचालन और भाषण की कला में पारंगत होना भी जरूरी है। इस हिसाब से महेश यादव के लंबे समय से किए गए मंच संचालन के बोनस अंक उनकी प्रगति में सहायक सिद्ध हुए।पश्चिम बलेह तरफ से दावेदार तो अनेक रहे पर राजनीति के फ्रेम में फिट नहीं बैठने से चांदपुर से दीपक कोतू को अध्यक्ष बनाकर ब्राह्मण वोट को साधने का काम किया गया है।
फिलहाल नई टीम युवाओं को जोड़कर पार्टी का काम करने भरपूर प्रयास करेगी।देखना होगा कि उम्मीदों पर कितना खरा उतरेंगे।