मप्र सागर।रहली तहसील के शासकीय महाविद्यालय में गुरुवार को सालाना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगियों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभिषेक भार्गव और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य ए के जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही रहली कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया।

भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने अपने उद्बोधन ने कहा कि छात्र नियमित रूप से कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये तथा सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।संचालन डॉ मनोज जैन ने किया।
कार्यक्रम में पार्षद पवन नायक, पार्षद अमित नायक, सहित डॉ प्रवीण श्रीवास्तव,डॉ मनोज जैन, सहित कालेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
