मप्र के सागर जिले के रहली में बुंदेलखंड के प्रख्यात कथा वाचक
विपिन बिहारी महाराज ने कथा के दौरान व्यास गादी से गाय की दयनीय स्थिति को लेकर कहा सरकार एक ऐसी स्कीम लेकर आए कि जिसकी सरकारी नौकरी है उसको एक गाय रखनी पड़ेगी, जिसे गरीबी रेखा का राशन मिल रहा है हर परमिट पर एक गाय लिंक कर दी जाए तो गाय मिलेगी नहीं ढूंढने से ।आज रोड पर भैंस नहीं मिल रही आज रोड बकरी नहीं मिल रही सिर्फ गाय मिल रही है इसके लिए अकेला प्रशासन ही जिम्मेदार नहीं है सरकार को, प्रशासन को,जनता को मिलकर एक साथ गाय सेवा के लिए आना चाहिए अकेली सरकार क्या करे । सरकार ने गौशाला खोली,अनुदान आ रहे लेकिन बीच लोग सम्बरासुर बनकर पूरा अनुदान खा रहे ,कागज पर गौ शाला चल रही है जिसकी जांच होनी चाहिए ,हर महीना वहां का तहसीलदार या जो बड़ा अधिकारी वह महीना में एक वार गौ शाला में गायों को गिनने जरूर जाना चाहिए कि कितने गऊ है कि नहीं है कि कागजों में ही है।
सड़कों पर आवारा घूम रही गौ माता के संरक्षण को लेकर खबरों की दुनिया से हुई बातचीत के प्रमुख अंश देखे वीडियो पर
