सागर मप्र। आगामी 3 अक्तूबर से नवरात्र का पर्व प्रारंभ होने वाला है नवरात्रि के समय गरबा महोत्सवों का आयोजन किया जाता है जिन आयोजनों में पुलिस प्रशासन की उचित व्यवस्था एवं अनारगल व्यक्तियों पर अंकुश लगाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड रहली के द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी अशोक उपाध्याय को सौपा गया है
ज्ञापन में मांग की गई है गरबा महोत्सव में बिना पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित हो तथा थाना अंतर्गत जो भी गरवा महोत्सव होते हैं उनके साथ समन्वय बनाकर अश्लीलता परोसे जाने वाले गानों पर गरवा महोत्सव में पूर्ण प्रतिबंध हो गरवा महोत्सव में ड्रेस एवं वेशभूषा पर पश्चात संस्कृति को बढ़ने देने वाला कार्य होता है ऐसे पूर्णता रोक लगाई जाए मां भगवती के महापर्व पर नशे का सेवन करने वाले उपद्रवियो एवं अन्य समुदाय के युवक जो शहर का माहौल खराब करते हैं उन पर कड़ी नजर रखी जाए बिना आधार कार्ड या पहचान पत्र के किसी भी गरवे में युवक को एंट्री पूर्णत प्रतिबंधित हो।
बजरंग दल ने गरबा महोत्सव में उचित व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on