सागर जिले के रहली शासकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पिछले माह बिरसा मुंडा जयंती शासन द्वारा निर्धारित दिवस पर नहीं मनाए जाने की शिकायत के बाद शुक्रवार को जांच अधिकारी डॉ आलोक जैन,और डॉ सुमन महाविद्यालय पहुंचे और स्टॉप तथा छात्रों के बयान दर्ज किए।जांच करने पहुंचे दमोह पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ आलोक जैन ने बताया कि छात्रों की शिकायत के बाद अतिरिक्त संचालक सागर के निर्देश पर आज जांच करने आए है और स्टॉप सहित सभी के बयान दर्ज किए गए है।जांच प्रतिवेदन अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर को सौंपा जाएगा और वही से उचित कार्यवाही की जाएगी।
MPNEWS: रहली कालेज पहुंची जांच टीम,शिक्षकों और छात्राओं के बयान के आधार पर होगी कार्यवाही।
0
51
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
