Sagar।जेडी मनीष वर्मा ने रहली ब्लाक के माध्यमिक शाला पटना बुजुर्ग,एवं अशासकीय विद्यालय सरदार पटेल का आकस्मिक निरीक्षण किया,स्कूल में अध्यापन कार्य विधिवत पाया गया।सरदार पटेल में नेशनल अचीवमेंट सर्वे की परीक्षा पूर्व चल रही तैयारी की जानकारी ली।जिसमें मॉक टेस्ट माड्यूल चेक किए।कक्षा छठवीं के चार विषयों सामाजिक विजयन,गणित,हिंदी, विज्ञान पर जानकारी दी गई।इस अवसर पर बीओ इंदुनाथ तिवारी, बीआरसी आर दी अहिरवार,जनशिक्षक राजा बगरोंन,शिक्षक यतेंद्र समाधियां उपस्थित रहे।
Mpnews: जे डी मनीष वर्मा ने किया रहली ब्लाक के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण
0
60
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
