मप्र।अगले माह बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर है।छात्र छात्राएं सुकून से पढ़ सके इसलिए सीएम मोहन यादव पहले ही रात दस बजे के बाद शोरगुल पर पाबंदी लगा चुके है।पर डीजे वाले बाबू है कि मान ही नहीं रहे लगता है परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर में गाना लिखवाकर ही दम लेंगे।
रही बात डीजे वाले बाबू को रोकने की तो जिम्मेदार नगर के भी चुपचाप है।क्योंकि उनके बच्चों को तो यहां पढ़ना नहीं है।सो दुनिया जाए तेल लेने उन्हें लेना देना नहीं है। बड़े बाबू के आसरे डीजे वाले बाबू के बूफर धूम मचाए हुए है।नगर के विद्यार्थियों ने देर रात तेज आवाज में बजने वाले गानों पर रोक लगाने की प्रशासन से मांग की है।वही अभिभावकों ने आपत्ति जताई है।