रहली। सागर जिले के सभी ब्लाकों सहित रहली में भी ब्लाक के रोजगार सहायक चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सीईओ आर जी अहिरवार को सौपा।
पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा 28 जून 23 को भोपाल में आयोजित महापंचायत के दौरान रोजगार सहायकों के हित मे की गई घोषणाओं के लागू नही होने से नाराज चल रहे।महापंचायत में घोषित चार सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक रोजगार सहायक संघ रहली के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सीईओ आर जी अहिरवार को सौपा।संघ के ब्लाक अध्यक्ष ललित तिवारी ने चार सूत्रीय मांगो की जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार सहायकों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में जिला संवर्ग किया जाए एवं सचिवों के समान समस्त सुविधाए दी जाए।ग्राम रोजगार सहायकों की आकस्मिक दुर्घटना/मृत्यु हुई है उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह सहायता राशि 25 लाख दिया जाए।
ग्राम सहायको को विशेष स्थिति एवं विवाह की स्थिति में महिलाओं का जिले के बाहर स्थानान्तरण नीति लागू की जाए।मांगे पूर्ण नही होने की स्थिति में रोजगार सहायकों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
Mpnews: अब प्रदेश में रोजगार सहायक हुए भाजपा सरकार से नाराज,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के वादे बेअसर,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on