रहली खबरों की दुनिया/ “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत नगर परिषद रेहली द्वारा दिनांक 22 सितम्बर 2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहली में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे विषयों पर सुंदर चित्र प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं कला के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। प्रतियोगिता में कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया और स्वच्छता से संबंधित आकर्षक ड्राइंग बनाई गईं।
प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय, हरित पर्यावरण, प्लास्टिक मुक्त भारत, आदि विषयों पर सुंदर चित्रकला निर्माण कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहली में स्वच्छ उत्सव के उपलक्ष्य में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे 60 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना था।
इस रंगोली प्रतियोगिता में स्वच्छता, 3 आर (Reduce, Reuse, Recycle), कचरा पृथक्करण, 4 बिन प्रणाली, जल संरक्षण, पौधा संरक्षण और अन्य पर्यावरणीय विषयों पर आधारित रंगोली बनाई। बच्चों ने अपनी कला के जरिए यह संदेश दिया कि हम सभी को मिलकर अपने पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रतियोगिता के आयोजन में स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर, स्वच्छता चैंपियन सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर परिषद् के अन्य अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

