सागर/खबरों की दुनिया/प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल जी ने रहली विधानसभा के जनजातीय बाहुल्य ग्राम कड़ता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद कर, हितलाभ वितरित किए। राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल जी ने कड़ता की नर्सरी का निरीक्षण भी किया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में रहली विधानसभा से विधायक गोपाल भार्गव , देवरी विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया, बंडा विधायक वीरेंद्र लंबढदार कलेक्टर संदीप जी आर सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी सहित बढी संख्या में स्थानीय जनजातीय वर्ग की गरिमामय उपस्थित रही
एमपी/ प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल पहुंचे रहली
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
