मप्र।सागर जिले की रहली नगर से कलारी बाहर करवाने नपा सीएमओ बालकिशन पटेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है। पत्र में उल्लेख किया है कि रहली नगर के बीचो-बीच संचालित शराब दुकान जो नगर के मुख्य चौराहे एवं सार्वजनिक स्थल जहां स्कूल, शासकीय कार्यालय, मंदिर आदि एवं नगर के आम नागरिकों, स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं की आवाजाही के मुख्य स्थल पर संचालित हैं। जिससे सम्पूर्ण नगर में आमजनों, छात्र/छात्राओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश शराबी, शराब पीकर अनावश्यक रुप से गाली-गालौच कर नगर का निरंतर माहौल बिगाड़ रहे है। माताएं, बहनों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। शराबियो के कारण एक भय का माहौल निर्मित हो गया है, एवं उक्त शराब दुकान नगर के बीचो-बीच संचालित होने से शराबियो द्वारा उक्त स्थल पर प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्पोजल, पानी पाऊच, प्लास्टिक पानी वॉटल यहां-वहां खुले में फेंके जा रहे है, जिससे शासन निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत रहली नगर की स्वच्छता गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं।
साथ ही रहली की नगर की अस्मियता, शांति और सुव्यवस्था को बनाये रखने के लिये नगर के बीचो-बीच स्थित शराब दुकान को नगर के बाहर अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित कराने के संबंध में विभिन्न संगठनों एवं समितियों द्वारा निकाय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। जिन पर विचारोंपरांत एवं नगर की शांति व्यवस्था एवं सुशासन को दृष्टिगत रखते हुये नगरपालिका परिषद की साधारण सम्मिलन की बैठक दिनांक 31.3.2023 के प्रस्ताव क्रमांक 02 द्वारा नगर में संचालित समस्त शराब दुकानों को शीघ्र अतिशीघ्र नगर के बाहर अन्यत्र स्थान पर संचालित कराने स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
