रहली नगर में संगीत के संवर्धन व प्रचार प्रसार हेतु संचालित संस्था श्री मार्तंड संगीत संस्थान में शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत गायन ,भाव संगीत, तबला वादन, गिटार, सिंथेसाइजर,हारमोनियम, कथक नृत्य ,फाइन आर्ट चित्रकला आदि की प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रतिष्ठा अकैडमी में संपन्न हुई

संगीत गुरु भास्कर पुराणी ने बताया की श्री मार्तंड संगीत संस्थान प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से मान्यता प्राप्त है एवं संस्था में संगीत प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न विधाओं में डिग्री डिप्लोमा कोर्स करवाए जाते हैं जो संगीत के विद्यार्थियों को भविष्य में नौकरी यदि में सहयोगी होते हैं। भास्कर पुराणी ने बताया कि सत्र 2024- 25 में 63 परीक्षार्थियों ने संगीत की गायन वादन नृत्य आदि विधाओं की परीक्षा दी ।
प्रयाग संगीत समिति द्वारा परीक्षा लेने हेतु संगीत विद् श्री लाल राम प्रजापति जी को नियुक्त किया गया था परीक्षा के दौरान विद्यार्थी अनंत तिवारी राम पाराशर निहाल चौबे उदित नारायण पुराणी प्यूष जारोलिया सौम्या बुधौलिया तोषी तिवारी सिद्धि कोष्ठी आदि ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसकी परीक्षाओं ने बहुत सराहना की।
