Mpnews/ सागर जिले के रहली स्थित शासकीय पी जी कॉलेज में मंगलवार को संविधान दिवस दिवस पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नगर के किसी भी गणमान्य नागरिक को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। हालांकि आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर निर्माण, प्रश्न मंच,जन जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, नाटक और संविधान के विविध पक्षों पर चर्चा का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राये और प्राचार्य ए के जैन,सहित स्टॉप शामिल रहा।।लेकिन कालेज में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों की अवलेहना करते हुए किसी की आमंत्रित नहीं करने का कारण समझ से परे है।और यह पहली बार नहीं हुआ बल्कि पिछले दिनों भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भी शासन के निर्देश होने के बाद भी किसी भी गणमान्य नागरिक को कालेज प्रबंधन ने बुलाना उचित नहीं समझा और निर्धारित दिवस के एक दिन बाद कार्यक्रम किया गया। इस बात को लेकर राजनीतिक हल्के में भी जोरो से चर्चा है कि शासन के निर्देश जब शासन के अधिकारी ही नहीं माने तो वहां षडयंत्र की बू आती दिखाई दे रही है।हर कार्यक्रम में राजनीतिक व्यक्तियों को बुलाने वाले रहली महाविद्यालय में अचानक बदलाव होना गंभीर विषय है,देखना होगा इसके परिणाम क्या आते है।
Recent Comments
Hello world!
on