मप्र ।सागर जिले के नरसिंह पिपरिया गांव में लगातार पशुओं की मौत से पशु मालिक हैरान परेशान हो उठे आखिर हुआ क्या..? कैसे हुआ कोई पता तो लगाओ आखिर किस वजह से हुई उनके पशुओं की असमय मौत।

हालांकि सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक खबर हे कि 7 गाय और दो भैंस मृत मिले, फिलहाल अधिकारी भी तय नहीं कर पा रहे आखिर हुआ क्या है ,अब जो भी वजह होगी वह पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी ।

लेकिन जहर,करंट,दूषित भोजन और क्या कारण हो सकता हे इस बात पर पूरा गांव पता कर रहा हे पर किसी को कुछ ना तो सूझ रहा है ना ही समझ आ रहा है,आगे और कितने पशु चपेट में आ सकते है कुछ कहा नहीं जा सकता।
