कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक कॉलोनाइजर को अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉट विक्रय करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि सभी कॉलोनाइजर 13 मई तक अपने उत्तर प्रस्तुत करें अन्यथा पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कारण बताओं नोटिस में सूचित किया जाता है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सागर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि तहसील सागर नगर स्थित भूमि पर आपके द्वारा बिना वैद्य प्रशासनिक अनुमति के छोटे-छोटे भूखण्ड काटकर विक्रय किया जा रहा है, जो अवैध कॉलोनी विकसित/प्लॉटिंग की श्रेणी में आता है।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि सागर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अदिति यादव के द्वारा 31 अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है जिनको कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है उनमें श्री खेमचंद पिता किशन लाल यादव, फर्म श्री गोविंद संगठन पार्टनर विजयदीप पिता संतोष पटेल, चंद्रलोक संगठन पार्टनर अमित पिता महेंद्र कुमार, श्री बालाजी सरकार बिल्डर्स एंड डेवलपर्स पार्टनर कपिल प्रताप प्रकाश चंद्र साहू राहुल पिता कमलेश प्रसाद केसरवानी, मोहन पिता हुलासी राम अनीता पिता भोला प्रसाद पटेल, नमन पिता नरेंद्र कुमार सोनी सुधीर रमेश कुमार रजक, राजेंद्र शैलेंद्र सचिंद्र बृजेंद्र पिता महेश कुमार शाडिल , ओम एसोसिएट भागीदार विकास पिता दिनेश कुमार जैन शुभम पिता संजय कुमार सिंघाई सिमरजीत सिंह पिता लखन सिंह, आशीष रजक पुत्र गोरेलाल ,दयाराम पिता भगवान दास पटेल, प्रमोद पिता दीनदयाल यादव ,हरीश सच्चानंद पंजवानी विजय रामनारायण गौतम वीरेंद्र सुंदरलाल पटेल ,राजेश नाथूराम सैनी ,विक्रमादित्य सूर्यकांत शर्मा संदीप राजकुमार जैन ,अभिषेक ओंकार श्रीवास्तव संदीप पी एल यादव ,अंकित निहालचंद अक्षय जगदीश गुरु ,नारायण दास भगवान दास की सर्वानी राहुल रोहित भगवान दास केसरवानी पुष्पा देवी वीरेंद्र ,साहिल सुरेंद्र जैन निखिल रामचंद्र काशीराम अमोल शकील ,दशरथ रामेश्वर पटेल राजेश भगवानदास ,शीला संतोष सिंह, सुषमा दिलीप सिंह ठाकुर ,नीरज प्रेमचंद जैन जितेंद्र भैया लाल जैन, गुरु धाम एसोसिएट पार्टनर निलेश राजकुमार जैन विकास दिनेश कुमार जैन संजय रमेश चंद्र सिंगई, अंकित राम मनोहर नगर दीपक हर प्रसाद पटेल, गोल्डी उमाशंकर केसरवानी, मनोज बीपी दुबे ,संदीप पी एल यादव, ऋषिकांत रामनारायण गौतम, मनमोहन गजाधर पटेल कारण सीताराम शिल्पी ,वीरेंद्र देवकरण अजुद्दीन अक्षय जगदीश गुरु, हुकुम गणेश यादव सौरव ऋषि तिवारी मोती नगर सागर आदि शामिल है। इसी प्रकार बीना नगरी निकाय क्षेत्र की एसडीएम श्री विजय डेहरिया के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्रदीप धर्मेंद्र पियूष राजकुमार आशीष परसोत्तम अग्रवाल, विनोद सिंह भगवान सिंह राजपूत ,सुनील कुमार लालचंद बागवानी ,केसर ओम प्रकाश चौधरी, बबलू भूरा ग्वाल ,वीरेंद्र कृपाराम यादव ,एवं समृद्धि के आर जैन शामिल हैं।
इसी प्रकार एसडीएम खुरई श्री मनोज चौरसिया के द्वारा जिन अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गई है उनमें श्री सुनील भजन दास , कफील अहमद अब्बास अहमद, विशाल परमानंद खुरई एवं अमितेश चंद्र कुमार जैन शामिल है।
