मप्र सागर। अभी तक अपने खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए स्प्रिंगकीलर चलते देखे होंगे पर रहली में खाली मैदान में चल रहे स्प्रिंगकीलर देख राह चलते लोग कौतूहल वश ठहर जाते है,और नजदीक जाकर देखने की कोशिश कर रहे है आखिर माजरा क्या है,मौके पर पहुंचते ही कारण समझ आते ही गर्मी में पानी की ठंडी फुहारे का मजा लेने भर दोपहर में लोग यहां खड़े नजर आ रहे है।

दरअसल रहली के कालेज रोड पर निर्माणाधीन ऑडिटोरियम भवन की पार्किंग ग्राउंड में बनी सीसी को मजबूती प्रदान करने तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है,पूरे ग्राउंड में सीसी के बाद बोरी डालकर स्प्रिंगकीलर का उपयोग कर तराई की जा रही है।सोमवार शाम मौके पर नपा अध्यक्ष देवराज सोनी भी पहुंचे और निर्माण कार्य की सराहना करते हुए समीप ही बन रहे निर्माणाधीन,आधुनिक पार्क,स्विमिंग पूल,मछली मार्केट, सहित चांदपुर चौराहे स्थित गोपाल वाटिका सुनार नदी घाट निर्माण,सौंदर्याकरण अटल पार्क आदि का भी निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का पूरा ध्यान देने के निर्देश देते हुए बारिश पूर्व निर्माण कार्य कंप्लीट करने ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देश दिए।

इस अवसर पर इंजीनियर एस आर साहू, ठेकेदार प्रकाश सोनी,सौरभ विश्वकर्मा, रामप्रताप ठाकुर,भाजपा नेता,विक्रम ठाकुर मस्तु खान,उपस्थित रहे।
