मप्र सागर: इन दिनों मप्र में मंत्री और विधायक मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए है,पहले ही मंत्री विजय शाह अपने बयानों से कोर्ट की फटकार खा चुके है,वही देवरी विधायक भी दो दिन से अपने बयानों के चलते चर्चाओं में है,अब खुरई विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान की रात 9 बजे के बाद भाजपा कांग्रेस के लोग मिलकर मेरे खिलाफ षडयंत्र कर है,को लेकर चर्चा में है।दरअसल पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम में मंच से कहा, आचार्य चाणक्य ने कहा था कि जब सारे बेईमान एक साथ हो जाएं तो समझ लीजिए कि राजा ईमानदार है। यही स्थिति यहां बन गई है। दिन में कोई भाजपा है, कोई कांग्रेस, लेकिन रात में ये सब एक साथ बैठ जाते हैं। इनकी कोई पार्टी नहीं है, इनका मकसद बस मेरा विरोध करना है। मीडिया से सवाल पर बोले पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, रात 9 बजे के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता एकजुट होकर मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं। खुरई का विकास रोकने के लिए तंत्र-मंत्र और पूजा-पाठ तक कराई जा रही हैं।
देखे वीडियो क्या बोले पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह
