जल ही जीवन हे ऊपर से गर्मी का मौसम,हर पल पानी की तलब और जरूरत हे। मामला रहली जनपद की सिमरिया नायक का है जहां चार दिन से बिजली सप्लाई बंद है,और बिजली के अभाव में नलों में पानी सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण सरपंच के घर कुप्पा वर्तन आदि लेकर पानी लेने पहुंच गए।अब ग्राम के लोगों की समस्या सरपंच कैसे सुलझाते हे देखने वाली बात होगी।
अरे दादा: गांव में पेय जल की सप्लाई बंद हुई तो सरपंच के घर पानी लेने पहुंचे ग्रामीण।
0
99
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
