मप्र सागर। बंडा के मण्डी गोदाम एफ-4 बण्डा में सेवा सहकारी समिति भेडाखास द्वारा अमानक स्तर का गेहूं खरीदी पाये जाने पर समति प्रबंधक श्री वीरेन्द्र मिश्रा को खरीदी से पृथक करने एवं सर्वेयर श्री कुलदीप अहिरवार को पद से हटाये जाने हेतु निर्देश दिए गए। इसी प्रकार म० प्र० वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पाेरशन भैसा में खजुरिया स्वंय सहायता समूह द्वारा चमक विहीन अमानक स्तर की खरीदी देखी गई जिसमें तत्काल रिजेक्ट करते हुये सर्वेयर को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश दिया गया। जबकि परिवहन से प्राप्त गेहूं में ढकरई एवं सागौनी प्राथमिक सेवा सहकारी समिति में ढकरई समिति का गेहूं अमानक पाया गया जिसकी जांच हेतु प्रबंधक, MPWLC को निर्देशित किया गया।

रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत जिले के उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ का उपार्जन किया जा रहा है उपार्जन सरकारी नीति एवं शासन द्वारा जारी मानकों के आधार पर हो इस हेतु कलेक्टर श्री संदीप जी .आर. के निर्देश पर 7 अप्रैल को सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग, उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, एसएलआर श्री देवी प्रकाश चक्रवर्ती, कृषि वैज्ञानिक डॉ देवन्द्र पयासी, एफसीआई सहित नागरिक आपूर्ति निगम, राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने बण्डा विकासखण्ड के गेहूं उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
