Friday, October 24, 2025
Homeखेल दुनियाMP: सागर जिले की रहली में कड़कड़ाती ठंड में, ऐसे पसीना बहाते...

MP: सागर जिले की रहली में कड़कड़ाती ठंड में, ऐसे पसीना बहाते नजर आए नगर के डाक्टर

मरीजों के नब्ज टटोलने वाले हाथों ने थामा बैडमिंटन का रैकिट,जमकर लगाए शाट


सागर जिले की रहली में बीत रहे साल को और यादगार बनाने नगर की लाइफ लाइन के रूप में पहचान रखने वाले चिकित्सक रविवार को एक अनूठे अंदाज में ठंड के मौसम में पसीना बहाते नजर आए।

दरअसल स्थानीय चिकित्सक संघ रहली के द्वारा इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सको ने भाग लिया।मरीजो की नब्ज टटोलने वाले हाथों ने बैडमिंटन का रैकिट थाम कर जमकर शाट लगाए।त्रिस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव के द्वारा पुरष्कृत किया गया।डबल्स के फाइनल मुकाबले में डॉ जितेंद्र सराफ और अतीत नायक की जोड़ी ने डॉ गजेंद्र सिंह और यशवंत सेन की जोड़ी को पराजित किया।वही सिंगल के रोचक मुकाबले में डॉ बसंत नेमा ने डॉ आंनद दुबे को पराजित किया।मिक्स डबल्स फाइनल में डॉ बसंत नेमा एवं डॉ श्रीमती भानुलक्ष्मी नेमा की जोड़ी ने डॉ गजेंद्र सिंह एवं श्रीमती डॉ अनामिका विश्वास की जोड़ी को पराजित किया।
।चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि चिकित्सकीय सेवा 24 घंटे की होती है दिन हो या रात चिकित्सक हमेशा मरीजो की सेवा में तत्पर रहते है ऐसे में कई बार चिकित्सकों का मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है।चिकित्सको का मरीजो को बेहतर सेवाएं देने के लिए तनाव मुक्त रहना अतिआवश्यक है।चिकित्सको को तनाव मुक्त बनाने के मकसद से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के कहा कि बैडमिंटन खेल शरीर को लचीला और स्वस्थ बनाता है।प्रतियोगिता में जीत हार मानने नही रखती प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है।श्री भार्गव ने प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहना चाहिए।


प्रतियोगिता में डॉक्टर्स की सिंगल, डबल्स और मिक्स डबल्स की 12 टीमो ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर पुरष्कृत किया गया।प्रतियोगिता में चिकित्सक संघ अध्यक्ष डॉ गजेंद्र सिंह ठाकुर,बरिष्ट चिकित्सक डॉ जितेंद्र सराफ,डॉ ओ पी नेमा,डॉ गोविंद नेमा,डॉ एन एस राजपूत,डॉ नीरज पटैल, डॉ ब्रजेश चौकसे,डॉ बसंत नेमा,डॉ संदीप असाटी,डॉ संजय राय,डॉ दिनेश पटैल,डॉ सुरेंद्र पडरया,डॉ के के दुबे,डॉ जयदीप चौबे,डॉ अतीत नायक,डॉ अमित नेमा,डॉ आनंद दुबे,डॉ यशवंत सेन ने भाग लिया।


पुरुष्कार वितरण समारोह में एसबीएन के कुलपति अनिल तिवारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेश सिंह ठाकुर,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी,पार्षद पवन नायक,एसडीओपी प्रकाश मिश्रा,थाना प्रभारी अनिल तिवारी,वरिष्ठ चिकित्सक घनश्याम नेमा,पार्षद अमित नायक सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments