Saturday, October 25, 2025
HomeEditer pageदेवरी का नाम देवपुरी करने विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया ने लिखा मुख्यमंत्री को...

देवरी का नाम देवपुरी करने विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,

सागर जिले के देवरी का नाम देवपुरी रखने विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।देवरी का नाम बदलने लंबे समय से मांग की जा रही थी।विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया ने लिखा है कि देवरी शब्द महिलाओं को अशोभनीय लगता है,बोलचाल में भी उचित प्रतीत नहीं होता,यह एक अच्छी पहल है, पहले भी प्रदेश में अनेक स्थानों के नाम बदले जा चुके है,इसी कड़ी में रहली विधानसभा में भी अनेक गांव के नाम अशोभनीय प्रतीत होते है।

मप्र के सागर जिले को ही देखे तो सागर ब्लाक में अंडेला, गोदू विजयपुरा, गीधा, ललोई, सड़ेरी,जैसी नगर ब्लाक में डुंगरिया,करैया, हडा, बीना ब्लाक में चमारी,खुरई ब्लाक में कनऊ,देवरी ब्लाक में चिरचिटा,राहतगढ़ ब्लाक में भाभुका वारी, बंडा ब्लाक में ढांड, राखसी, रहली ब्लाक में मोठार नंगु ,रौन कुमरई, छिरारी,मारपानी, आदि ऐसे नाम है जिन्हें बोलने सुनने,बताने में संकोच होना स्वाभाविक है।ऐसे और भी गांवों के अनेक नाम हे जो अटपटे हे।इनका नाम बदले जाना बहुत जरूरी है लेकिन अब तक इस दिशा में किसी भी दल या नेता ने कोई प्रयास नहीं किए,जबकि 20 साल मंत्री रहते गोपाल भार्गव इन नामों को बदलवा भी सकते थे।

विदित हो कि जनवरी में सीएम ने उज्जैन व शाजापुर में 14 गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया था। मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, गजनीखेड़ी का चामुंडा माता नगर करने की घोषणा की। सीएम ने कहा था कि सरकार ऐसे स्थानों के नाम बदलेगी, जिनका नाम लेने में जुबान अटकती है या कलम अटक जाती है।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments