मप्र सागर।कलेक्टर संदीप जी आर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है जिनमे संयुक्त कलेक्टर श्री रवीश श्रीवास्तव को अनुविभागीय अधिकारी खुरई से अनुविभागीय अधिकारी बंडा, संयुक्त कलेक्टर श्री गगन बिसेन को अनुविभागीय अधिकारी बंडा से अनुविभागीय अधिकारी केसली, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज चौरसिया को स्थानांतरण उपरांत उपस्थित से अनुविभागीय अधिकारी खुरई, संयुक्त कलेक्टर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह को अनुविभागीय अधिकारी बीना से जिला कार्यालय सागर एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विजय कुमार डेहरिया को जिला कार्यालय सागर से अनुविभागीय अधिकारी बीना के लिए पदस्थ किया गया है।
प्रशासन:सागर में कलेक्टर ने बदले इन ब्लाक के एसडीएम
0
190
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
